School Holidays: स्कूल-कॉलेजों के बच्चों से लेकर नौकरीपेशा तक लोगों को लॉन्ग वीकेंड एंजॉय करने का मौका है. इस महीने में 10, 12, 13 और 14 तारीख को छुटि्टयां हैं. मतलब यह कि अगर कोई 11 अप्रैल को छुट्टी लेता है तो वह लगातार पांच दिन तक छुट्टी एंजॉय कर सकता है.
आज यानी 10 अप्रैल को महावीर जयंती का सार्वजनिक अवकाश है. फिर 11 अप्रैल को ऑफिस और स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे. इसके 12 को दूसरे शनिवार, 13 को रविवार और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की छुट्टी है
10अप्रैल- जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती.
12 अप्रैल- दूसरा शनिवार, बैंक समेत कई संस्थानों/विभागों और कार्यालयों में अवकाश रहता है.
13 अप्रैल- बैसाखी, इस दिन रविवार भी है.
14 अप्रैल- डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती / विशु / तमिल नव वर्ष
राजस्थान में 11 अप्रैल को भी अवकाश
राजस्थान में 11 अप्रैल को भी अवकाश रहेगा. इस दिन महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती है.